पाकिस्तान के लाहौर में जबरदस्त धमाका, 4 की मौत, कई लोग घायल

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) शहर के अनारकली मार्केट (Anarkali Market) में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार एक के बाद एक चार जबरदस्त धमाके हुए हैं, प्रारंभिक जांच के बाद बताया जा रहा है कि इस विस्फोट के लिए टाइम डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। ये धमाका शहर के लाहौरी गेट (Lahori Gate) के पास हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल के आसपास की दुकानों और इमारतों के शीशे टूट गए। आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों क्षतिग्रस्त (Motorcycles Damaged) हो गए और कई लोग घायल हो गए।
फिलहाल घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। धमाके के बाद अनारकली मार्केट को बंद कर दिया गया है। साथ ही बाजार में और बम होने की आशंका जताई जा रही है। लाहौर के ऑपरेशन्स के उप महानिरीक्षक डॉ मुहम्मद आबिद खान (Dr Muhammad Abid Khan) ने जियो न्यूज को बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। लेकिन जल्द ही विस्फोट के असली कारण का पता लगा लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की वजह से जमीन के अंदर 1.5 फीट गहरा गड्ढा बन गया। विस्फोट में घायल हुए लोगों को शहर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जियो न्यूज को इस बात की पुष्टि की है कि विस्फोट के लिए मौके पर पहले से ही बम रखा गया था। लाहौरी गेट इलाके ( Lahori Gate Area) की बात करें तो यह पाकिस्तान का एक बड़ा और व्यस्त बाजार माना जाता है। यहां लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS