पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 10 जवानों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (South-Western Balochistan Province) के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर बड़ा आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। इस हमले में 10 जवानों की मौत (10 soldiers killed) हो गयी है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने यह जानकारी दी। सेना के मीडिया विभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि यह हमला 25-26 जनवरी की दरमियानी रात को आतंकवादियों (terrorists) ने किया था।
सेना के मुताबिक, हमले में 10 जवानों की मौत हो गई है जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। सेना ने तीन आतंकियों को पकड़ लिया है। जबकि वे अभी भी घटना में शामिल अन्य आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। वही अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। ISPR के बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बल हमारी धरती से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे कुछ भी कीमत हो।
अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान पाकिस्तान (Taliban Pakistan) के लिए बुरा साबित हो रहा है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत लंबे समय से हिंसक विद्रोह का गढ़ रहा है। बलूच विद्रोही समूहों ने अतीत में इस क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडी (PICSS) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक एक महीने के संघर्ष विराम (ceasefire) के बावजूद आतंकवादी हमलों की संख्या में कमी नहीं आई है। पाकिस्तान में हर महीने होने वाले आतंकवादी हमलों की औसत संख्या 2020 में 16 से बढ़कर 2021 में 25 हो गई है, जो 2017 के बाद सबसे अधिक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS