कोरोना वायरस मरीजों को आतंकवादी बना रहा पाकिस्तान, जांच रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

कुलगाम एनकाउंटर में शनिवार को मारे गए दोनों आतंकी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात से यह आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान आतंकवाद के साथ-साथ कोरोना भेजने की कोशिश भी कर रहा है। मारे गए इन दोनों के सैंपल कानूनी और मेडिकल जांच के दौरान लिए गए थे। अब इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी पर तलाशी अभियान चलाया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया गया था और स्थानीय बुजुर्गों के माध्यम से बार-बार उनसे अपील की गई। आतंकियों ने अपील नहीं मानी और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकवादी मारे गए।
खाना मांगकर फैला रहे संक्रमण
उधर, चार अप्रैल को विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए. सेनगुप्ता ने बताया था कि जो लोग पहले से संक्रमित हैं या संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में रहे हैं, ऐसे लोगों से भी आतंकी जबरन खाना मांग रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों के संपर्क में भी आतंकी आ रहे हैं। ऐसे हालात में इन आतंकियों के जरिए घाटी में संक्रमण फैल सकता है। जीओसी मेजर जनरल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आतंकी को पनाह मत दें। साथ ही इलाके में आतंकियों के पाए जाने पर सूचना दें।
मारा गया एक आतंकी विदेशी
सेना के एक अधिकारी के अनुसार मारा गया एक आतंकवादी विदेशी था और उसकी पहचान अली भाई उर्फ हैदर के रूप में हुई है और दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। वे प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। अभियान के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS