पाकिस्तान ने नए नक्शे में कश्मीर को बताया अपना, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने नए नक्शे में कश्मीर को बताया अपना, भारत ने दिया करारा जवाब
X
पाकिस्तान ने मंगलवार को नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। इसमें कश्मीर को पाकिस्तान ने अपना हिस्सा बताया है। उसने सियाचिन को भी अपना हिस्सा बताते हुए उस स्थान पर भारतीय सैनिकों की तैनाती पर भी सवाल उठाए हैं।

पाकिस्तान ने मंगलवार को नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। इसमें कश्मीर को पाकिस्तान ने अपना हिस्सा बताया है। इतना ही नहीं, उसने सियाचिन को भी अपना हिस्सा बताते हुए उस स्थान पर भारतीय सैनिकों की तैनाती पर भी सवाल उठाए हैं। इसके लिए भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

कश्मीर भी हमारा, सियाचिन भी हमारा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस नक्शे पर कहा है कि कश्मीर का पूरा हिस्सा और सियाचिन भी पाकिस्तान का है। उन्होंने कहा है कि उन क्षेत्रों में भारतीय सेना की तैनाती गैरकानूनी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को भी गैरकानूनी बताया है।

भारत ने दिया करार जवाब

इस नक्शे को लेकर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा नक्शे के जरिए किए गए दावे काफी मजाकिया प्रतीत हो रहे हैं। भारत ने कहा कि इस तरह के नक्शे की कोई कानूनी वैधता नहीं है। साथ ही इसको अंतरराष्ट्रीय रूप से भी विश्ववसनीयता प्राप्त नहीं है। ये केवल पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने का प्रयास है।

Tags

Next Story