Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर फिदायीन का हमला, सेना ने ढेर किए नौ हमलावर

Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर फिदायीन का हमला,  सेना ने ढेर किए नौ हमलावर
X
: पाकिस्तान (Pakistan) के वायुसेना के बेस पर शनिवार को एक बार फिर आत्मघाती हमला हुआ है। यहां भारी हथियारों से लैस 6 आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Mianwali airbase attacked : पाकिस्तान (Pakistan) के वायुसेना के बेस पर शनिवार को एक बार फिर आत्मघाती हमले हुए है। खबरों की मानें तो यहां सुबह भारी हथियारों से लैस कई आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। कई घंटे बाद सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच से छह भारी हथियारों से लैस लोगों के एक समूह ने 4 नवंबर की सुबह-सुबह पाकिस्तान के एयर बेस हमला कर दिया। जिसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। पीएएफ ने हमले की पुष्टि की है। एक बयान में कहा कि आतंकियों के एयरबेस में घुसने से पहले ही उन्होंने हमले को नाकाम कर दिया। तीन आतंकियों को सुबह ही ढेर कर दिया गया। अब खबरें आ रही है कि मियांवली एयरबेस में घूसने वाले नौ आतंकियों को मार गिराया है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान की सेना ने कहा कि इस हमले में वायु सेना अड्डे के अंदर खड़े तीन विमान और एक ईंधन बाउजर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

फिदायीन हमलावरों ने किया एयरबेस पर हमला

खबरों की मानें, तो आतंकी समूह तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने दावा किया है कि उन्होंने रात करीब दो बजे मियांवाली पाकिस्तान पंजाब में एयरबेस पर हमला किया है। टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने कहा कि उसके फिदायीन हमलावरों ने पीएएफ एयरबेस में दर्जनों छोटे और बड़े विमानों को नष्ट कर दिया है। वहीं इस हमले में कई सैन्यकर्मी और पायलट भी मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इसकी पुष्टी नहीं की गई है।



ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: बेटे का भाषण सुनकर बोली पूर्व CM वसुंधरा राजे

Tags

Next Story