Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, मिली थी फांसी की सजा, जानें अर्श से फर्श तक का सफर

Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, मिली थी फांसी की सजा, जानें अर्श से फर्श तक का सफर
X
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का शुक्रवार को निधन हो गया है। जानें कैसा रहा है परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का अर्श से फर्श तक का सफर...

Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का शुक्रवार को निधन हो गया है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को एमाइलॉयडोसिस की शिकायत के बाद पिछले साल 10 जून को संयुक्त अरब अमीरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी लगातार बढ़ने के चलते उन्हें पिछले साल जून में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लंबे समय की बीमारी के बाद आज रविवार को उनका निधन हो गया। परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख रह चुके हैं। आइये जानें कैसा रहा है परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का अर्श से फर्श तक का सफर...

परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) दिल्ली में हुआ था जन्म

11 अगस्त 1943 को परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का जन्म नई दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। 1947 में उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। उनका पूरा परिवार विभाजन के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंचा था। परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के पिता सईद मुशर्रफ ने नए पाकिस्तान सरकार के लिए काम करना शुरू किया और विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े। इनकी स्‍कूली शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक स्‍कूल में हुई और कॉलेज की पढ़ाई लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज में हुई

नवाज शरीफ ने बनाया था सेना प्रमुख

नवाज शरीफ ने 1997 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जनरल परवेज मुशर्रफ को सेना प्रमुख यानी पाकिस्तान का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया था। कारगिल युद्ध के समय वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख थे। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने कारगिल युद्ध के बारे में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी अंधेरे में रखा था।

नवाज शरीफ पलट दी थी कुर्सी

जनरल परवेज मुशर्रफ ने साल 1999 में सैन्य तख्तापलट करके नवाज शरीफ को सत्‍ता से बेदखल कर दिया। नवाज शरीफ को पहले से ही इस बात का अंदेशा था इसलिए उन्होंने पहले ही मुशर्रफ को सेनाध्यक्ष के पद से हटा दिया था, लेकिन जिस जनरल अजीज को नया चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया वह मुशर्रफ के वफादार निकले। इसके बाद नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया गया था। इसके परवेज मुशर्रफ ने खुद को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया। परवेज मुशर्रफ ने साल 2001 से 2008 तक पाकिस्तान पर राज किया है।

परवेज मुशर्रफ को सुनाई गई थी मौत की सजा

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद मामले में जनरल परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया गया था। दिसंबर 2019 में पाकिस्‍तान की एक विशेष अदालत ने राजद्रोह के मामले में परवेज मुशर्रफ को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुना दी थी। पाकिस्‍तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी पूर्व सेना प्रमुख को सजा-ए-मौत सुनाई गई थी। हालांकि, साल 2020 में लाहौर हाई कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाने वाली विशेष अदालत को असंवैधानिक करार दिया था, लेकिन देशद्रोह का दोषी माना था।

Tags

Next Story