Pakistan News: इमरान सरकार के खिलाफ PPP पार्टी ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली की भंग

Pakistan News: इमरान सरकार के खिलाफ PPP पार्टी ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली की भंग
X
विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा हि हम अब असेंबली में धरना देंगे। हमारे पास पूरा बहुमत है। हम उनकी सरकार को शिकस्त दे सकते हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार के खिलाफ नेशनल असेंबली (National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने खारिज कर दिया। जिसके बाद विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा हि हम अब असेंबली में धरना देंगे। हमारे पास पूरा बहुमत है। हम उनकी सरकार को शिकस्त दे सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं होने दिया। संयुक्त विपक्ष संसद नहीं छोड़ रहा है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।

आगे कहा कि अब हम नेशनल असेंबली में सरकार के खिलाफ धरना देंगे। आज पाकिस्तान ही नहीं पुरी दुनिया ने देखा कि आखिर नेशनल असेंबली में क्या हुआ। बिलावल भुट्टो ने साफ कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। हम अविश्वास प्रस्ताव में प्रधानमंत्री को हराएंगे। जब तक हमें संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जाते, विपक्षी सांसद नेशनल असेंबली में ही धरना देंगे।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग की। पाकिस्तान मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। वहीं इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने की सलाह भेजी है। चुनाव होते हैं और लोग तय करते हैं कि वे किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश न करें और ऐसे भ्रष्ट लोग इस देश के भाग्य का फैसला करें। वहीं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले के लिए एक बेंच गठित कर दी है।

Tags

Next Story