ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को लेकर कल देगा कांसुलर एक्सेस

ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को लेकर कल देगा कांसुलर एक्सेस
X
बीते कुछ दिनों पहले आईसीजे ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया। वहीं इस फैसले के बाद आज पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि वह शुक्रवार को भारत के कांसुलर एक्सेस देगा।

बीते कुछ दिनों पहले आईसीजे ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया। वहीं इस फैसले के बाद आज पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि वह शुक्रवार को भारत के कांसुलर एक्सेस देगा। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

वहीं इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव मिला है, हम आईसीजे के फैसले के तहत इस प्रस्ताव का मूल्यांकन करेंगे। हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस मामले में पाकिस्तान से संवाद बनाए रखेंगे।



उन्होंने कहा कि आईसीजे द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार पाकिस्तान की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है, जो भी प्रतिक्रिया भेजी जानी है वह हमारे द्वारा समय-समय पर राजनयिक चैनलों के जरिए दी जाएगी।


पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि हम असत्यापित (Unverified) मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं। हमने इस पर पाकिस्तानी पक्ष से नहीं सुना है।


भारत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर की गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर को लेकर रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं।



बता दें कि पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने बंद कमरे में कुलभूषण जाधव पर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने इस अप्रैल 2017 में फैसले को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में चुनौती दी थी।

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इस मामले में भारत की बड़ी जीत हुई। कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय ने जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने की भारत की मांग के पक्ष में फैसला सुनाया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story