ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को लेकर कल देगा कांसुलर एक्सेस

बीते कुछ दिनों पहले आईसीजे ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया। वहीं इस फैसले के बाद आज पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि वह शुक्रवार को भारत के कांसुलर एक्सेस देगा। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
Pakistani media: Pakistan offers consular access to Kulbhushan Jadhav tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/M76cmyicYA
— ANI (@ANI) August 1, 2019
वहीं इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव मिला है, हम आईसीजे के फैसले के तहत इस प्रस्ताव का मूल्यांकन करेंगे। हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस मामले में पाकिस्तान से संवाद बनाए रखेंगे।
Raveesh Kumar, MEA on Pakistan offering India consular Kulbhushan Jadhav: We have received a proposal from Pakistan. We are evaluating the proposal in the light of ICJ judgement. We will maintain communication with Pakistan in this matter through diplomatic channels. pic.twitter.com/t4re9R5LUE
— ANI (@ANI) August 1, 2019
उन्होंने कहा कि आईसीजे द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार पाकिस्तान की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है, जो भी प्रतिक्रिया भेजी जानी है वह हमारे द्वारा समय-समय पर राजनयिक चैनलों के जरिए दी जाएगी।
Raveesh Kumar, MEA on Pakistan offering India consular access to Kulbhushan Jadhav: The proposal sent by Pakistan is being evaluated by us as per the guidelines given by ICJ. Whatever response is to be sent will be given by us timely through diplomatic channels. https://t.co/eQpXxJ410d
— ANI (@ANI) August 1, 2019
पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि हम असत्यापित (Unverified) मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं। हमने इस पर पाकिस्तानी पक्ष से नहीं सुना है।
Raveesh Kumar, MEA on reports of arrest of an alleged Indian spy by Pakistan authorities from Rakhi Gaj, Pakistan: We do not react to unverified media reports. We have not heard from the Pakistani side on this. pic.twitter.com/NRYsvD74Sg
— ANI (@ANI) August 1, 2019
भारत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर की गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर को लेकर रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं।
Raveesh Kumar, MEA on reports of arrest of Former Vice President of Maldives Ahmed Adeeb Abdul Ghafoor in India: We are trying to ascertain the veracity of the reports. We will contact their government and find out if these reports are true. pic.twitter.com/zGLTEzZG3S
— ANI (@ANI) August 1, 2019
बता दें कि पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने बंद कमरे में कुलभूषण जाधव पर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने इस अप्रैल 2017 में फैसले को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में चुनौती दी थी।
इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इस मामले में भारत की बड़ी जीत हुई। कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय ने जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने की भारत की मांग के पक्ष में फैसला सुनाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS