Pakistan में सिख समुदाय पर हमला, PAK उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित करें

Pakistan में सिख समुदाय पर हमला, PAK उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित करें
X
पाकिस्तान (Pakistan) में सिख समुदाय (Sikh community) के सदस्यों की हत्या का एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है। भारत ने सिख समुदाय के सदस्यों की हत्या करने को लेकर पाकिस्तान को तलब कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब करते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

पाकिस्तान (Pakistan) में सिख समुदाय (Sikh community) के सदस्यों की हत्या का मामला गहराता ही जा रहा है। अब भारत ने सिख समुदाय के सदस्यों की हत्या मामले को लेकर पाकिस्तान को तलब कर दिया है। भारत ने आज यानी सोमवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब करते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में शनिवार यानी 24 जून को बंदूकधारियों ने 35 वर्षीय मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में भारत ने पाकिस्तान को तलब किया है।

सिखों की हत्या की चौथी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनमोहन सिंह पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से शहर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक गुलदारा चौक काकशाल के पास कुछ हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इससे मनमोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को मिलाकर पाकिस्तान में सिखों के खिलाफ अप्रैल और जून 2023 के बीच चौथी घटना हुई है, इसलिए भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है।

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें- भारत

सूत्रों की मानें, तो भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हमलों की ईमानदारी से जांच करें और इसकी जांच रिपोर्ट भारत के साथ साझा करें। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में जी रहे हैं। आए दिन इस तरह की घटना सुनने को मिलती है। इससे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है।

मनमोहन सिंह की हत्या मामले में जानकारी देते हुए पेशावर पुलिस ने बताया है कि कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनमोहन सिंह पेशे से एक हकीम थे। पुलिस ने आगे कहा कि इस हमले के मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे, हम आरोपी के काफी करीब पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़े...Pakistan में खालिस्तानी आतंकी परमजीत पंजवड़ की हत्या, लाहौर में हड़कंप

Tags

Next Story