पाक पीएम इमरान खान का संघ-बीजेपी पर हमला, कहा धारा 370 हटाकर कर दी है बड़ी गलती

पाक पीएम इमरान खान का संघ-बीजेपी पर हमला, कहा धारा 370 हटाकर कर दी है बड़ी गलती
X
केंद्र सरकार के द्वारा जब से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) का निरस्त किया गया है तभी से पाकिस्तान (Pakistna) तिलमिलाया हुआ है।

केंद्र सरकार के द्वारा जब से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) का निरस्त किया गया है तभी से पाकिस्तान (Pakistna) तिलमिलाया हुआ है। इसी मुद्दों के लेकर लगातार बयानबाजी कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने राष्ट्र को संबोधित हुए अयोध्या विवाद और कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सीधा हमला बोला है।

इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा बातचीत से सुलझाना चाहता था, लेकिन पीएम मोदी से कश्मीर को बहुत बड़ी गलती हो गई है। हमने कश्मीर मुद्दों को अंरराष्ट्रीय कर दिया है। इस मुद्दे पर मुस्लिम देश हमारे साथ हैं।


इमरान खान ने गीदड़-भभकी देते हुए कहा कि दोनों देशों को पास परमाणु हथियार हैं। अगर युद्ध हुआ तो परमाणु हमले का असर दुनिया में होगा। इमरान खान ने सीधे तौर पर कहा है कि हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएं। तब तक कश्मीर आजाद नहीं हो जाता हम उसके साथा हैं।

इमरान खान ने आगे कहा कि कश्मीर पर मुस्लिम देश हमारे पक्ष में हैं और पीओके में हम पूरी तरह से तैयार हैं। भारत बालाकोट जैसा हमला नहीं दोहरा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं देश में शांति चाहता हूं। भारत और पाकिस्तान को दोनों को विकास की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन दोनों देशों पर प्रभाव डालता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story