इमरान खान बोले- पाकिस्तान पर हमला कर सकता है भारत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस बात से भयभीत है कि पाकिस्तान पर हमला हो सकता है, उन्हें लगता है कि हमला और कोई नहीं बल्कि भारत कर सकता है। दरअसल नागरिकता कानून समेत पाकिस्तान पर हमले की आशंका के डर से इमरान खान ने लगाकर कई ट्वीट किए, जिसमे उन्होंने धमकियाँ भी दी कि पाकिस्तान भी हमले का जवाब देने में सक्षम है।
इसके बाद एक ट्वीट में इमरान खान ने लिखा कि भारत अगर हिंदुत्व के लिए कोई हमला करता है तो पाकिस्तान भी करारा जवाब दे सकता है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के आंतरिक मुद्दों पर बोले हो, इमरान खान अक्सर ऐसी बाते कहते और गीदड़भप्की देते हैं।
At the same time the siege by Indian Occupation forces in IOJK continues & a bloodbath can be expected when it is lifted. As these protests are increasing, threat to Pak from India is also increasing. Indian Army Chief's statement adds to our concerns of a False Flag ooperation
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 21, 2019
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान द्वारा ट्वीट को बिपिन रावत (जो कि भारतीय सेना के प्रमुख जनरल है) की उस बात का जवाब मान सकते हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर स्थिति बिगड़ सकती है, हमे इसके लिए तैयार रहना है।
एक ट्वीट में इमरान खान ने लिखा भारत हिन्दू राष्ट्र बनाने की निति को लेकर आगे बढ़ रहा है, जो लोग भारत में अनेकावाद चाहते हैं वो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और यह बहुत बड़ा आंदोलन बन रहा है।
I have been warning the int community of this for some time & am reiterating again: if India does such an operation to divert attention from its domestic chaos plus whip up war hysteria to mobilise Hindu nationalism, Pak will have no option but to give a befitting response.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 21, 2019
वैसे कहना होगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगर भारत से ज़्यादा पाकिस्तान पर ध्यान दे तो उनके देश से भुखमरी और अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को कम किया जा सकता है। लेकिन इमरान खान शायद पाकिस्तान की परेशानियों को समझना ही नहीं चाहते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS