बौखलाए पाकिस्तान की बेतुकी बयानबाजी, पाक पीएम ने मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

जम्मू-कश्मरी (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को जब से मोदी सरकारव (Modi Government) ने निरस्त किया है तब से ही बौखलाया हुआ है। बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) बेतुकी बयानबाजी कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने ट्विटर हैंडिल से असम एनआरसी की न्यूज को रीट्वीट करते हुए कश्मीर का राग गाया और मोदी सरकार पर निशाना साधा।
Reports in Indian and international media on Modi Govt's ethnic cleansing of Muslims should send alarm bells ringing across the world that the illegal annexation of Kashmir is part of a wider policy to target Muslims.https://t.co/QmjTDyaGVV
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 31, 2019
इमरान खान ने लिखा कि मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमों की जातीय सफाई को लेकर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स पूरी दुनिया को चेतावनी भेज रही है कि कश्मीर को अवैध तरीके से जोड़ना मुस्लिमों को निशाना बनाना बड़ी नीति का हिस्सा है।
बता दें कि आज असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens) एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है। जबकि 19,06,657 का नाम शामिल नहीं किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS