फिर कोरोना की चपेट में आए पाकिस्तानी PM शहबाज, हाल ही में लंदन का किया था दौरा

फिर कोरोना की चपेट में आए पाकिस्तानी PM शहबाज, हाल ही में लंदन का किया था दौरा
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। शहबाज सरकार के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन के दौरे (Britain Tour) से लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। शहबाज सरकार के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी। औरंगजेब ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबीयत बिगड़ रही थी और फिर मंगलवार को डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए।

साथ ही उन्होंने देशवासियों और पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif positive) के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करने की भी अपील की। उन्होंने आगे कहा कि शहबाज मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान (Pakistan) लौटे थे।

वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे। आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब शाहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसी साल जनवरी और जून 2020 में वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।

Tags

Next Story