भारत से मदद पर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की Audio Clip हुई वायरल, विपक्ष ने लिया आड़े हाथ

भारत से मदद पर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की Audio Clip हुई वायरल, विपक्ष ने लिया आड़े हाथ
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसके बाद पीटीआई (PTI) ने शाहबाज शरीफ की सरकार को अड़े हाथ लिया हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय सरकार के खिलाफ सियासत जोरों पर है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार के खिलाफ कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसके बाद पीटीआई (PTI) ने शाहबाज शरीफ की सरकार को आड़े हाथ लिया हैं।

दरअसल पीटीआई नेता और इमरान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक शख्स के ट्वीट को रीट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एक ऑडियो क्लिप (Audio clip) शामिल की है। इस ऑडियो क्लिप में शाहबाज शरीफ को एक सरकारी अधिकारी से बात करते हुए सुना जा सकता है। इस ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच पावर प्लांट के लिए भारत से मशीनरी के आयात को लेकर चर्चा चल रही है।

इस क्लिप में शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif,) को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मरियम नवाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने उनसे अपने दामाद राहील को बिजली संयंत्र के लिए भारत से मशीनरी आयात करने में मदद करने की अपील की है। पीएम शाहबाज का यह ऑडियो सामने आने के बाद अब उन पर तरह-तरह के आरोप लगने शुरू हो गए हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने शाहबाज पर अपने रिश्तेदारों की मदद करने का आरोप लगाया है। पीटीआई (PTI) ने कहा कि पीएम शरीफ अपने परिवार के कारोबारी हितों को देश के हितों से पहले रखते हैं।

Tags

Next Story