पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, प्रधानमंत्री शहबाज ने PM मोदी से की रहम की अपील

पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, प्रधानमंत्री शहबाज ने PM मोदी से की रहम की अपील
X
इन दिनों पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक साक्षात्कार में कहा है कि परमाणु शक्ति संपन्न देश होने के बावजूद दुनिया के सामने आर्थिक मदद मांगना बेहद शर्मनाक है। वही उन्होंने भारत से बातचीत करने गुहार भी लगाई है।

आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा पाकिस्तान इन दिनों राशन और पैसे लेने के लिए दुनियाभर के चक्कर लगा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने हाल ही में यूएई (UAE) का दौरा किया। पश्चिम एशिया के प्रमुख मीडिया संगठनों में से एक अल-अरबिया को दिए एक साक्षात्कार में शाहबाज ने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न देश होने के बावजूद दुनिया के सामने आर्थिक मदद मांगना बेहद शर्मनाक है।

वही उन्होंने भारत के साथ संबंधों को लेकर भी बयान दिया है। पाकिस्तान के पीएम (PM Shehbaz Sharif) से जब भारत के साथ संबंधों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पाकिस्तान ने तीन युद्धों से सबक सीख लिया है और अब वह शांति चाहता है। उन्होंने चैनल के जरिए ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की।

हैरान करने वाली बात यह है कि इस बार शरीफ ने कश्मीर पर भारत को धमकी नहीं दी, बल्कि भारत (India) से बातचीत की अपील करते नजर आए। हालांकि, उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के झूठे आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा कि इन कदमों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) शांति चाहता है, लेकिन कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, वह बंद होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हमें अपने संसाधनों और लोगों को युद्ध में बर्बाद करना है या शांति से रहकर और एक दूसरे की मदद करके खुद को मजबूत बनाना है। शाहबाज ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक मंच पर आने और हमारे साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि कश्मीर के मुद्दे को सुलझाया जा सके। शाहबाज ने कहा कि कश्मीर में स्थानीय लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाना बहुत जरूरी है।

Tags

Next Story