इमरान खान की गिरी सरकार, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, ये होंगे मंत्री

इमरान खान की गिरी सरकार, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, ये होंगे मंत्री
X
सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं शाहबाज शरीफ। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ। लंदन से पाकिस्तान आने क लिए हुए रवाना।

इमरान खान सरकार पर पिछले काफी दिनों से चली आ रही रार अब धम गई है। इसकी वजह इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) की सरकार गिरना है। उनके बाद शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे। इसके लिए शहबाज ने सदन में संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम की दुआएं अल्लाह ने कबूल की है। मुल्क में नया दिन आने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी किसी से कोई बदला नहीं लेगी। सिर्फ कानून के अंदर रहते हुए काम किया जाएगा। इस दौरान शाहबाज शरीफ ने आसिफ अली जरदारी, फजुल उर रहमान और बिलावल भुट्टो का शुक्रिया अदा किया। आज शाहबाज नेता चुने जाएंगे।

2017 से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय पाकिस्तानी नेता शाहबाज शरीफ सोमवार को 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। इसबीच उनके संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहला नाम राना सनाउल्लाह का है। उन्हें गृहमंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही ख्वाजा आसिफ रक्षा मंत्री, फैजल सब्जवारी शिपिंग मंत्री, नाविद कमर शाह स्पीकर, आमज तरार कानून मंत्री और मरियम औरंगजेब प्रधानमंत्री की प्रवक्ता हो सकती है। इसके साथ ही पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने लंदन वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।

Tags

Next Story