पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने पति को बांधकर दिया घटना को अंजाम

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने पति को बांधकर दिया घटना को अंजाम
X
पंजाब प्रांत में पांच लोगों ने एक गर्भवती महिला (pregnant woman) के साथ गैंगरेप (gang-rape) किया।

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab province) से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पंजाब प्रांत में पांच लोगों ने एक गर्भवती महिला (pregnant woman) के साथ गैंगरेप (gang-rape) किया। डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, झेलम शहर (Jhelum city) में पांच हथियारबंद लोग एक घर में घुस गए।

घर में गर्भवती महिला थी जोकि कि एक बच्चे की उम्मीद कर रही थी। लेकिन हथियारबंद लोग ने महिला और उसके पति के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद महिला के पति को रस्सी से बांध दिया। फिर पांचों लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया।

पुलिस ने पीडिता की शियाकत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गर्भवती महिला का मेडिकल परीक्षण पूरा हो गया है और पीड़िता के रक्त के नमूने को भी फोरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेज दिया गया है।

पिछले महीने चली ट्रेन में महिला का हुआ था गैंगरेप

बता दें कि यह रेप की वारदात पिछले महीने कराची की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में सामूहिक बलात्कार के कुछ दिनों बाद सामने आई है। पिछले महीने चलती ट्रेन में 25 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना ने महिलाओं के अधिकारों के साथ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड को सुर्खियों में ला दिया। महिला दो दो बच्चों की मां थी।

पंजाब सूचना आयोग द्वारा फरवरी में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रांत में पिछले छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और "पारिवारिक सम्मान" के नाम पर 90 लोगों की हत्या की गई।

Tags

Next Story