पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए बंद किया एयरस्पेस, जानें क्या है मामला

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर हवाई रास्ते बंद कर दिए हैं। जम्मू कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने एयरस्पेस से जाने की इजाजत नहीं दी है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने दी है।
एएनआई के मुताबिक, पाक विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि भारत अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति के आधार पर पाकिस्तान में इमरान सरकार ने अनुरोध को खारिज कर दिया।
Pakistan has denied Indian President Ram Nath Kovind the permission to enter airspace, says Pak Foreign Minister SM Qureshi: AFP news agency (file pic) pic.twitter.com/jVWIso9T0j
— ANI (@ANI) September 7, 2019
भारत ने पाकिस्तान से राष्ट्रपति की विदेश यात्रा पर जाने के लिए एयरस्पेस की इजाजत मांगी थी। जिसे इमरान सरकार ने खोलने से मना कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर सोमवार को रवाना हो रहे हैं। राष्ट्रपति आइलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की तीन दिनों की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पुलवामा हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं को लेकर इन देशों के सामने जानकारी देंगे।
क्या बंद करता है पाकिस्तान अपना एयरस्पेस
भारत मध्य एशिया की तरफ हवाई यात्रा के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस का इस्तेमाल करता है। जब भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के ऊपर से होकर अन्य देश जाना होता है तो वो इस एयरस्पेस का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान सरकार से इसकी इजाजत मांगता है।
फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था। जिसके बाद कुछ महीनों के लिए पाकिस्तान ने भारत के साथ अपनी पूर्वी सीमा पर अपने एयरस्पेस को बंद कर कर दिया था लेकिन बाद में प्रतिबंध हटा दिया।
पाकिस्तान को एयरस्पेस बंद करने पर 850 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अभी पाक का एयर स्पेस खुला है लेकिन जाने के लिए इजाजत लेनी होती है। पाकिस्तान में पीएम ऑफिस से इसकी इजाजत मिलती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS