Pakistan: पंजाब में बस और वैन की टक्कर के बाद लगी आग, 18 लोगों की मौत, 16 घायल

Pakistan: पंजाब में बस और वैन की टक्कर के बाद लगी आग, 18 लोगों की मौत, 16 घायल
X
पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में फ्यूल टैंक लेकर जा रही एक पिकअप वैन यात्री बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर..

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना पंजाब के फैसलाबाद जिले की है, जहां फ्यूल टैंक लेकर जा रही एक पिकअप वैन यात्री बस से टकरा गई। टक्कर के कारण बस में भीषण आग लग गई, जिससे महिलाओं-बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि बस कराची से इस्लामाबाद की ओर जा रही थी। घटना बस में करीब 40 लोग यात्रा कर रहे थे। लाहौर से करीब 140 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले में भट्टियन गांव के पास अचानक बस की वैन से भिड़ंत हो गई।

फैसलाबाद के आईजी सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि जिले के पिंडी भाटियान हाईवे पर बस ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिसमें फ्यूल टैंक भरा हुआ था। बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में 18 यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके अलावा 16 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है। आईजी सुल्तान ख्वाजा ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है।

पंजाब सीएम मोहसिन नकवी ने हादसे पर किया अफसोस जाहिर

आईजी सुल्तान ख्वाजा ने आगे कहा कि आग लगने के दौरान कई यात्री बस से कूद गए, जिस कारण वे बचने में सफल रहे। दुर्घटना में बस के दोनों चालकों की मौत हो गई। आईजी ख्वाजा ने आगे कहा कि हादसे के सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वैसे अगर पिकअप वैन में फ्यूल टैंक नहीं होता तो दोनों वाहनों में आग नहीं लगती। डीएनए टेस्ट के जरिए मृतकों की पहचान की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी (Chief Minister Mohsin Naqvi) ने हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर अफसोस जाहिर किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश दिया।

Also Read: पाकिस्तान के ग्वादर में चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर हमला, 13 की मौत

Tags

Next Story