पाक SC ने दिया Imran Khan को रिहा करने का आदेश, बोले- मुझे अगवा किया गया

पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को रिहा करने का आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इमरान की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे रिहा करने का आदेश दे दिया है। रिहाई के बाद इमरान खान का बयान भी सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि मुझे हाई कोर्ट से अगवा किया गया था। मेरी गिरफ्तारी आतंकी के तरह हुई है। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बता दें कि कल इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। कल दोपहर 11 बजे हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। हालांकि आज इमरान खान को पुलिस के गेस्ट हाउस में रहना होगा। लेकिन कोर्ट ने उन्हें अपने परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है।
Pakistan Tehreek-e-Insaf's (PTI) Chairman Imran Khan's arrest has been declared “illegal” by Supreme Court which also ordered that he be released "immediately". He has been ordered to appear in Islamabad High Court tomorrow, reports Pakistan media ARY NEWS and Geo TV pic.twitter.com/edbViBlHd8
— ANI (@ANI) May 11, 2023
मेरे ऊपर 145 केस लगाए गए हैं- इमरान खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने रिहाई के बाद कहा कि मुझे लाठियों से पीटा गया है। इमरान ने अपने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील की है, उन्होंने कहा कि हम अराजकता नहीं चाहते हैं। हम देश में शांति का माहौल कायम रखना चाहते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि अच्छा लगा जानकर की आप अराजकता नहीं चाहते हैं, उम्मीद करते हैं कि दूसरा पक्ष भी यही चाहते होंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इमरान देश में हिंसा रुकवाए। कोर्ट ने इमरान को विरोधियों से बातचीत करने की सलाह दी है। देश में उन्होंने आगे कहा कि मेरे ऊपर 145 केस डाले गए हैं। हम देश में चुनाव चाहते हैं।
ये भी पढ़ें...Pakistan: सुप्रीम कोर्ट ने NAB को लगाई फटकार, कहा- कोर्ट का किया अपमान
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS