पाकिस्तान में अलग ड्रामा: स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से किया इनकार, इमरान खान ने इस्तीफे से पहले रखीं ये 3 शर्तें

पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली में इमरान खान (Imran Khans) की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सभी विपक्षी दल जुटे हुए हैं। सुबह से ही चर्चा हो रही है लेकिन वोटिंग नहीं हुई है। 10 बजे तक असेंबली को स्थगित कर दिया गया। लेकिन दूसरी ओर इमरान खान ने इस्तीफे से पहले 3 शर्तें रख दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में स्पीकर असद कैसर ने कहा कि वह पिछले 30 साल से इमरान खान के साथ हैं। नेशनल असेंबली सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि यह सत्र रात 12 बजे तक चलने वाला है। ऐसे में दोनों के बीच करीबी रिश्ता है। इस वजह से वह मतदान की अनुमति नहीं दे सकते हैं। .
जबकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार देर रात अपने कैबिनेट मंत्रियों की एक अहम बैठक बुलाई है। लेकिन वहीं इसी बीच इमरान ने इस्तीफे से पहले 3 शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा कि पहला पद छोड़ने के बाद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। दूसरा शाहबाज शरीफ की जगह किसी और को प्रधानमंत्री बनाया जाए। तीसरी शर्त में एनएबी के तहत कोई मामला दर्ज न हो।
बता दें कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति दे सकते हैं। यदि विपक्षी दल आश्वासन देते हैं कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी विपक्षी नेता मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि इस डर से पीड़ित मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हाथ में एक मैच है, जिसके साथ वह हर तरफ आग लगाना चाहता है। उसे और नुकसान पहुंचाने से पहले उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भाग्य ऐसे आधिपत्य वाले व्यक्ति के हाथ में 22 करोड़ रुपए नहीं दिए जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS