पाक आर्मी ने तालिबान के 33 आतंकी मार गिराए, आतंकी ने छावनी के एंटी टेरर सेंटर पर कर रखा था कब्जा

पाक आर्मी ने तालिबान के 33 आतंकी मार गिराए, आतंकी ने छावनी के एंटी टेरर सेंटर पर कर रखा था कब्जा
X
पाकिस्तान के बन्नू जिले में काउंटर टेररिज्म सेंटर पर तालिबानियों ने कब्जा कर रखा था। जिसे पाकिस्तानी आर्मी ने तालिबान के 33 आतंकियों को मारते हुए वापस से अपने कब्जे में ले लिया। इसकी जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी।

पाकिस्तान और तालिबान के बीच कई महीनों से सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के बन्नू जिले में काउंटर टेररिज्म सेंटर पर तालिबानियों ने कब्जा कर रखा था। जिसको पाकिस्तानी आर्मी ने फिर से अपने कंट्रोल में ले लिया है।

इस ऑपरेशन में पाक ने तहरीक-ए-तालिबान के 33 आतंकियों को मार गिराया। साथ ही तालिबान द्वारा कब्जा कर रखे इलाके को भी छुड़ाया। इसकी जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया के जरिए दी है।

पाक सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी ने बताया कि जिस काउंटर टेररिज्म सेंटर पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। वो जगह अफगानिस्तान के नजदीक में है। रविवार को पाक आर्मी ने ऑपरेशन करते हुए तालिबानी आतंकियों के पास से बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। इसके साथ ही उस जगह को वापस से अपने कब्जे में ले लिया।

तालिबानियों ने अफसर की कर दी थी हत्या

दरअसल आतंकियों ने काउंटर टेररिज्म सेंटर पर कब्जा करते हुए कई पुलिसकर्मियों को बंदी बना लिया था और एक पुलिस वाले की हत्या भी कर दी थी। जिसके बाद पाक के सैकड़ों सिक्योरिटी फोर्स ने पूरी छावनी को घेर लिया और बंदी बनाए गए पुलिसकर्मी को छोड़ने के लिए कहा। लेकिन तालिबान ने उन्हें छोड़ने की शर्त रखी की सरकार सभी आतंकियों को सुरक्षित तरीके से अफगानिस्तान जाने दे। लेकिन सरकार ने आतंकियों की मांग को पूरा नहीं किया।

बातचीत का रास्ता हुआ विफल

सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अली सैफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आतंकियों से अपने सिपाहियों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान ने अपने 16 सदस्यों को अफगानिस्तान बातचीत करने के लिए भेजा था। हालात पर काबू पाने के लिए सदस्यों ने आतंकियों के परिवार वालों से भी उनकी बातचीत कराई। लेकिन आतंकियों के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद पाक आर्मी ने सभी आतंकियों को भूनते हुए सभी बंदी सिपाहियों को आजाद कराया।

Tags

Next Story