पाकिस्तानी विमान में अचानक Kiss करने लगा कपल तो एयर होस्टेस को उठाना पड़ा ये कदम

पाकिस्तानी विमान में सवार एक कपल यात्री प्यार में इस तरह मशगूल हो गया कि दोनों ने बीच फ्लाइट (Flight) में ही किस शुरू कर दिया। यह देख आसपास के लोग भी हैरान रह गये। कपल के आसपास बैठे अन्य यात्री उनकी इस हरकत पर भड़क गए और इसका विरोध शुरू किया। इसके बावजूद दोनों बाज नहीं आये। इस पर फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस को ही कपल की हरकतों को छिपाने के लिए उन पर कंबल डालना पड़ा।
दरअसल, पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, 20 मई को एयरब्लू कंपनी की पीए-200 उड़ान में एक कपल कराची से इस्लामाबाद जा रहा था। विमान हवा में उड़ा ही था कि कपल ने एक दूसरे को किस करना शुरू कर दिया। उनके आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने कपल को रोका तो उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। इस पर लोग भड़क गये। उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस को दी। एयर होस्टेस ने कपल से अनुरोध किया कि यह सार्वजनिक जगह है। यहां पर इस तरह की अश्लील हरकतें न करें, लेकिन एयर होस्टेस के बार बार समझाने पर भी कपल ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
नहीं मानी बात तो एयर होस्टेस ने दे दिया कंबल
जब कपल ने लोगों के साथ ही एयर होस्टेस की बात नहीं मानी और वह अपनी अश्लील हरकतों से बाज नहीं आये तो वहां मौजूद एयर होस्टेस ने उन्हें कंबल दे दिया। जिसे कि उनकी अश्लील हरकतें फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्रियों को दिखाई न दें। वहीं अन्य यात्रियों के रोकने पर भड़के कपल ने बदतमीजी कर सभी को शांत करा दिया। इस पर एक यात्री ने मामले की शिकायत एविएशन अथॉरिटी के पास दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने इस कपल को रोकने के लिए कोई सही कदम नहीं उठाया। जिससे फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्रियों को परेशानी हुई। यात्री की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। इस घटना से पाकिस्तानी सोशल मीडिया में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS