Punjab Former CM अमरिंदर से संबंध पर पाकिस्तानी पत्रकार ने तोड़ी चुप्पी, कैप्टन से संबंधों पर खोला ये राज

Punjab Former CM अमरिंदर से संबंध पर पाकिस्तानी पत्रकार ने तोड़ी चुप्पी, कैप्टन से संबंधों पर खोला ये राज
X
पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Pakistani Journalist Arusa Alam) इन दिनों पंजाब (Punjab) की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इतना ही नहीं अरूसा के कथित ISI लिंक को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की आलोचना हो रही है।

पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Pakistani Journalist Arusa Alam) इन दिनों पंजाब (Punjab) की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इतना ही नहीं अरूसा के कथित ISI लिंक को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की आलोचना हो रही है। इस बीच खुद पाकिस्तानी पत्रकार सामने आई हैं और उन्होंने कैप्टन से आईएसआई (ISI) के अपने संबंधों पर सफाई दी है।

अमरिंदर सिंह के साथ अफेयर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आलम ने कहा कि वे प्रेमी नहीं बल्कि आत्मा साथी थे। "हम साथी रहे हैं। जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तब मैं 56 साल की थी वह 66 साल के आसपास थे। इस उम्र में प्रेमी की तलाश किसी को नहीं होती है। हम अच्छे दोस्त, साथी और आत्मा साथी थे, उन्होंने कहा हम जीवन के ऐसे मोड़ पर मिले जहा प्रेम संबंध और रोमांस मायने नहीं रखते। हम आत्मा साथी और अच्छे पारिवारिक मित्र रहे हैं। मैं उनकी मां और उनके परिवार वालों से भी मिली हू।

वहीं, अरूसा आलम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Intelligence Agency ISI) के साथ कथित संबंधों के आरोपों को बेहद अपमानजनक और निराशाजनक बताते हुए कहा कि वह इन आरोपों में भारतीय एजेंसियों की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह देखने के लिए जांच की जाएगी कि क्या आरूसा का आईएसआई से कोई संबंध है या नहीं।

इस पर अरुसा ने कहा, अगर भारत की केंद्रीय एजेंसियां ​​इस मामले की जांच करना चाहती हैं तो मैं सहयोग करने को तैयार हूं। मेरे खिलाफ निराधार दुष्प्रचार की जांच के लिए भारत किसी तीसरे देश के जांचकर्ताओं की भी मदद ले सकता है। उन्होंने कहा कि वह आखिरी वार नवंबर में भारत आई थी। उन्होंने आगे कहा इस घटना के बाद भी अमरिंदर अभी भी मेरे अच्छे दोस्त है।

आलम ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर आरोप लगाते हुए कहा आईएसआई का मुख्य विचार रणनीतिकार (मोहम्मद) मुस्तफा के साथ मेरे तार जोड़ने का। मुख्यमंत्री बनने में नाकाम रहे सिद्धू को उन्होंने आईएसआई के बारे में बोलने की सलाह दी होगी। उन्होंने तंज करते हुए कहा आईएसआई की बात भारत में बहुत पसंद कि जाती है। लेकिन अगर वह मेरी जांच करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है।

Tags

Next Story