Video: बरसाती नाले में तैरते हुए रिपोर्टिंग करते दिखे पाकिस्तान के चांद नवाब-2, नेटजिन कर रहे जज्बे को सलाम

पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों बाढ़ (Flood) की वजह से हालात खराब हैं और इसी बीच पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग (Pakistani Reporter) कर इन हालातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। लाइव रिपोर्टिंग करना कोई आसान काम नहीं है। यह एक तरह की चुनौति है। कई बार रिपोर्टर्स हालात की सटीक तस्वीर और वीडियो दिखाने के लिए किसी भी हद तक गुज जाते हैं। ऐसा ही ताजा मामला पाकिस्तान में आया है, जहां एक पत्रकार बरसाती नाले से रिपोर्टिंग कर रहा है।
Dangerous,deadly,killer #Pakistani #Reporting..
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) August 27, 2022
There is #FloodinPakistan and news channels,army and #ImranKhan too
All 4 become uncontrollable,can do anything..#PakistanFloods #PakArmy #flood pic.twitter.com/aI5KeRsiwL
इस तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी रिपोर्टर देश में बाढ़ के हालातों के बारे में एक बरसाती नाले में तैरते हुए रिपोर्ट दिखा रहा है। इस पत्रकार का पूरा शरीर पानी में डूबा हुआ है और सिर्फ उसकी सिर और माइक ही वीडियो में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में बाढ़ ह और न्यूज चैनल, आर्मी और इमरान खान समेत सभी इसको नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। क्या आप कुछ कर सकते हैं।
भारत में कौनसा रिपोर्टर ऐसा कर सकता है
— Sourabh Jain 🇮🇳 (@SourabhjainIND) August 27, 2022
सोशल मीडिया पर कई लोग पत्रकार के समर्पण और काम की तारीफ कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ कई न्यूज चैनल इसकी आलोचना कर कह रहे हैं कि इसकी वजह से उनके रिपोर्टर्स की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। इस शख्स को पाकिस्तान का चांद नवाब 2 कहा जा रहा है।
ये रिपोर्टिंग नहीं आसां... पानी का दरिया है और डूब कर जाना है...
— राहुल शर्मा । Rahul Sharma (@rahulreporter4) August 27, 2022
पाकिस्तान में एक दशक के बाद ऐसी भयंकर बाढ़ आई है। जिसकी वजह से देश के कई प्रांत प्रभावित हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा हो गई है। बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इस हालात को देखते हुए पाकिस्तान की सरकार ने नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है।
इसने तो पूछता है भारत के चेलो को भी पछाड़ दिया 😂
— Aamir Malik Journalist (@MDAamirmalik) August 27, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS