Pakistan की सियासत गरमाई, PM शहबाज शरीफ आज दे सकते हैं इस्तीफा, Imran की गैरमौजूदगी में चुनाव की तैयारी

पाकिस्तान की राजनीति में काफी उथल-पुथल चल रही है। एक तरफ तोशखाना मामले (Toshakhana Case) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को 3 साल की जेल की सजा दे दी गई है। ऐसे में इमरान खान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। दूसरी ओर वर्तमान शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार का भी कार्यकाल खत्म होने वाला है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। पीएम चाहते हैं कि चुनाव होने में देरी नहीं हो, इसको लेकर वे आज ही संसद भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं। पीएम शरीफ ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान असेंबली (Pakistan Assembly) को भंग करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखेंगे।
अगले साल के लिए टल सकता है चुनाव
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने आगामी चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम चुनाव अगले वर्ष के मार्च महीने तक के लिए टल सकता है। उन्होंने बीते मंगलवार को कहा कि कार्यक्रम के हिसाब से पाकिस्तान में नवंबर में आम चुनाव होने हैं, लेकिन साझा हित समिति ने नई जनगणना का ऐलान किया है। चुनाव आयोग को नई जनगणना पर आधारित परिसीमन के मुताबिक चुनाव कराने हैं, ऐसे में चुनाव को अगले महीने के मार्च तक के लिए टाला जा सकता है।
इमरान की गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है माहौल
पूर्व पीएम इमरान खान की तोशाखान मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त कर दी गई है। इमरान ने गिरफ्तार होने से पहले अपने समर्थकों से कहा था कि मेरी गिरफ्तारी के बाद आप लोग अपने घरों में शांत नहीं बैठिएगा। ऐसे में पीएम शाहबाज शरीफ के इस्तीफा देते ही पाकिस्तान का माहौल बिगड़ सकता है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व पीएम को पंजाब प्रांत में स्थित जेल में C-कैटेगरी की सुविधाएं दी गई हैं। इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने दोषी ठहराया, इसके तुरंत बाद शनिवार को लाहौर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें...Pakistan: Imran Khan गिरफ्तार, लाहौर में हंगामा शुरू, इमरान खान का पॉलिटिकल करियर खत्म!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS