'पाकिस्तानियों को कश्मीर की नहीं, महंगाई और बेराजगारी की सता रही चिंता'

पाकिस्तानियों को कश्मीर की नहीं, महंगाई और बेराजगारी की सता रही चिंता
X
'गलप एंड गिलानी पाकिस्तान' की तरफ से बीते मंगलवार को प्रकाशित हुए अध्ययन में बताया गया है कि अध्ययन में शामिल 53 प्रतिशत लोगों का मानना है कि देश के सामने सबसे बड़ी समस्या अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई है।

गैलप इंटरनेशनल के सर्वे में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के लोगों को कश्मीर नहीं महंगाई और बेरोजगारी की चिंता सता रहा है। गैलप इंटरनेशनल ने आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के सभी 4 प्रांतों में एक सर्वेक्षण कराया जिसमें यह खुलासा हुआ है।

'गलप एंड गिलानी पाकिस्तान' की तरफ से बीते मंगलवार को प्रकाशित हुए अध्ययन में बताया गया है कि अध्ययन में शामिल 53 प्रतिशत लोगों का मानना है कि देश के सामने सबसे बड़ी समस्या अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई है। जबकि महंगाई के बाद 23 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी, 4 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार और 4 प्रतिशत ने जल संकट पर चिंता जताई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान सरकार जम्मू-कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं सर्वे में शामिल लोगों में से केवल आठ प्रतिशत लोगों ने ही कश्मीर मुद्दे चिंता जताई है।

4 प्रांतों के लोगों से की गई बातचीत

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की जनता ने सर्वेक्षण में राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, डेंगू और अन्य मुद्दों का भी नाम लिया है। सर्वेक्षण के लिए बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध के लोगों से बात की गई।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संकट में

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बीते कुछ सालों से संकट में है। बीती जुलाई 2019 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा था कि पाकिस्तान कमजोर और असंतुलित विकास की वजह से उल्लेखनीय आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस अवस्था में है कि उसमें सुधार के लिए महत्वाकांक्षी और बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story