पाकिस्तान के विदेश मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शाह महमूद कुरैशी को हल्का बुखार होने पर कोरोना चेक कराया गया है, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया है।
शाह महमूद कुरैशी ने बताया है कि उन्हें शुक्रवार को दोपहर में हल्का बुखार महसूस किया और तुरंत होम क्वारंटाइन का फैसला किया है। कुरैशी ने कहा कि वह घर से अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब अल्लाह की कृपा से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। आप भी मेरे स्वस्थ्य होने की अल्लाह से प्रार्थना करें।
पिछले 24 घंटों में 4,087 नए मामलों के साथ, देश का कोरोनवायरस वायरस 221,896 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 50 प्रतिशत से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं और 4,551 लोग वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS