पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान, बोले- जमानत खत्म, अब होगी इमरान खान की गिरफ्तारी

पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान, बोले- जमानत खत्म, अब होगी इमरान खान की गिरफ्तारी
X
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने साफ शब्दों में कहा कि इमरान खान पर दंगें, राजद्रोह, अराजकता और महासंघ पर सशस्त्र हमले सहित कई मामलों में आरोप हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की जमानत खत्म होने से पहले उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने साफ शब्दों में कहा कि इमरान खान पर दंगें, राजद्रोह, अराजकता और महासंघ पर सशस्त्र हमले सहित कई मामलों में आरोप हैं।

राणा सनाउल्लाह ने आगे कहा कि एक व्यक्ति, जो अपने विरोधियों को देशद्रोही कहता है और लोगों को विद्रोह के लिए उकसाता है। नैतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की पूरी तरह से उपेक्षा करता है। वह एक लोकतांत्रिक समाज में एक राजनीतिक दल का नेता कैसे बन सकता है। इमरान खान का इस्लामाबाद में स्वागत करते हैं और उन्हें कानून के मुताबिक, सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

जबकि दूसरी तरफ इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि पेशावर से इमरान खान के इस्लामाबाद लौटने की संभावना को देखते हुए बानी गाला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कहा कि बनी गाला में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के संभावित आगमन को देखते हुए बानी गाला के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीती 2 जून को पेशावर हाईकोर्ट ने इमरान खान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर तीन हफ्ते की जमानत दी थी।

Tags

Next Story