पंजशीर के लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मार गिराया: सूत्र

पंजशीर के लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मार गिराया: सूत्र
X
तालिबान के लड़ाके पंजशीर (Panjshir) पर कब से करने के लिए पहुंच गए हैं। इसी के साथ तालिबान ने चेतावनी दी है कि यदि शांतिपूर्ण तरीके से अहमद मसूद (Ahmad Massoud) की सेनाएं आत्मसमर्पण नहीं करती हैं तो उन पर हमला कर दिया जाएगा।

तालिबान अफ़गानिस्तान (Afghanistan) के कई प्रांतों पर अपना कब्जा कर चुका है। अभी तक तालिबान काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) और पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर अपना कब्जा नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि तालिबान अब पंजशीर घाटी पर कब्जा करने की फिराक में लगा है। तालिबान के लड़ाके पंजशीर (Panjshir) पर कब से करने के लिए पहुंच गए हैं। इसी के साथ तालिबान ने चेतावनी दी है कि यदि शांतिपूर्ण तरीके से अहमद मसूद (Ahmad Massoud) की सेनाएं आत्मसमर्पण नहीं करती हैं तो उन पर हमला कर दिया जाएगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार अहमद मसूद ने आत्मसमर्पण (surrender) से इनकार करते हुए जंग कि तालिबान को चुनौती दी है।

टोलो न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान (Taliban) पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान के 300 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजशीर में अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह (amrullah saleh) तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इकलौता प्रांत पंजशीर ही है, जहां पर तालिबान के खिलाफ नया नेतृत्व बन रहा है। तालिबान ने अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सेना (us Army) के वापस जाने के साथ ही तालिबान (Taliban) ने लगभग पूरे देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अफगानिस्तान में हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी भी हाल में देश को छोड़ना चाहते हैं। भारत अमेरिका समेत दुनिया के कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं।

Tags

Next Story