देशद्रोह मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर फैसला सुरक्षित, 28 नवंबर को होगा ऐलान

देशद्रोह मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर फैसला सुरक्षित, 28 नवंबर को होगा ऐलान
X
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह केस में फैसला सुरक्षित रख लिया है।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में इस्लामाबाद की एक स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस केस पर सजा का ऐलान 28 नवंबर को किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है। जिसके बाद अब सजा का ऐलान किया जाएगा।

इस्लामाबाद की एक कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के वकील को आज अपनी दलीलें पेश करने का तीसरा मौका दिया गया।

इस फैसले की सुनवाई तीन सदस्यीय पीठ ने की है। जज ने वकील से पूछा कि मुशर्रफ कहां हैं। इसी दौरान कोर्ट ने मुशर्रफ के वकील को 26 नवंबर तक लिखित तर्क देने के लिए कहा है। पाक सरकार ने पीएमएल-एन सरकार द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए लगी पूरी अभियोजन टीम को बर्खास्त कर दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story