Pakistan: पेशावर में कार की टक्कर के बाद खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर मंगलवार को एक बस और कार की आपस में भिड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसके बाद बस नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कम से कम 30 लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान इलाके (Gilgit Baltistan Region) के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, बस गिलगित से रावलपिंडी (Ravalpindi) की ओर जा रही थी। तब ही शतियाल इलाके में विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसके बाद दोनों वाहन गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राहत-बचाव दल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को आरएचसी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर बताया कि इस हादसे के बाद राहत एंव बचाव का कार्य लगातार जारी है। लेकिन लोगों के राहत एंव बचाव कार्य में अधेरे की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत जारी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। साथ ही साथ अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।
कुछ दिन पहले भी हुए थे सड़क हादसे
यह कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान (Pakistan) में इस तरह के सड़क हादसे होते रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक ट्रक से एक बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने पर कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। वहीं इससे पहले पाकिस्तान के एक प्रांत लासबेला (Lasbela) में बस के पिलर से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे मे तकरीबन 44 लोगों की जान चली गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS