Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 7.4, सुनामी की चेतावनी जारी

Philippines Earthquake: फिलीपींस के मिंडानाओ में आज शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यहां भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। इसके अलावा यहां सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार, यहां भूकंप के झटके रात 8.07 बजे महसूस किए गए हैं। वहीं, भूकंप की गहराई 32 किलोमीटर मापी गई।
फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी के बाद कुछ क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिमी जापानी तटों को खाली करने के आदेश दिए गए। यहां एक मीटर यानी 3 फीट या इससे अधिक की सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है। फिलीपींस सीस्मोलॉजी एजेंसी फिवोलक्स के मुताबिक, लहरें आधी रात (1600 GMT) तक फिलीपींस में आ सकती हैं और घंटों तक जारी रह सकती हैं।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, फिलीपीन के कुछ तटों पर ज्वार के स्तर से 3 मीटर ऊपर तक लहरें उठ सकती हैं। वहीं, फिलीपींस सीस्मोलॉजी एजेंसी फिवोलक्स ने कहा कि इस दौरान पहले से ही समुद्र में मौजूद नौकाओं को अगली सलाह तक गहरे पानी में ही रहना चाहिए। उन्होंने सुरिगाओ डेल सुर और दावाओ ओरिएंटल प्रांतों के तट के पास रहने वाले लोगों से तुरंत खाली करने या अधिक दूर चले जाने के लिए कहा। फिवोल्क्स ने कहा कि उसे भूकंप से काफी नुकसान की आशंका है, लेकिन बाद के झटकों की भी चेतावनी दी है।
An earthquake with a magnitude of 7.4 on the Richter Scale hit Mindanao, Philippines at around 8:07 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/QxVf6yR5B0
— ANI (@ANI) December 2, 2023
इसके अलावा जापानी प्रसारक एनएचके ने कहा कि एक मीटर तक की सुनामी लहरें जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर रविवार को 1:30 बजे (शनिवार को 1630 जीएमटी) तक पहुंचने की उम्मीद थी।
भूकंप के केंद्र के पास तटीय शहर हिनाटुआन के स्थानीय पुलिस प्रमुख रेमार्क जेंटलान ने कहा कि भूकंप आने के बाद से बिजली गुल हो गई है, लेकिन आपदा टीमों से अभी तक किसी भी हताहत या क्षति की जानकारी नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS