California Plane Crash: लॉस एंजिल्स में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत कई लोगों की मौत, जांच शुरू

California Plane Crash: कैलिफोर्निया (California) से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। यहां पर खेत में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया और उसमें आग लग गई। इसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। आग से करीब एक एकड़ में लगे पेड़ पौधे और वनस्पतियां भी जलकर खाक हो गए। इतना ही नहीं, हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
विमान अधिकारियों ने दी जानकारी
इस हादसे पर विमान अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक C550 बिजनेस जेट विमान (Private Jet) ने लास वेगास (Las Vegas) से उड़ान भरी थी। सुबह लगभग 4:15 बजे लॉस एंजिल्स (Los Angeles) से लगभग 85 मील दक्षिण में रिवरसाइड काउंटी में फ्रेंच वैली एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि इस विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई और मरने वाले सभी यात्री व पायलट वयस्क थे। इन सभी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
विमान अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम को लगभग एक घंटे से अधिक का समय लग गया था। इतने में आसपास के पेड़-पौधे और वनस्पतियां तबाह हो गईं थी। उन्होंने कहा कि जेट के पिछले हिस्से को छोड़कर अधिकांश हिस्सा आग में जलकर तबाह हो गया। इस घटना की जांच की जा रही है और इसका मलबा एकत्रित किया जा रहा है।
Also Read: Colombia Plane Crash: विमान हादसे में लापता चार बच्चे, 40 दिन बाद अमेजन के जंगल में मिले जिंदा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरूआती जांच में बताया गया है कि पायलट विमान को लैंड कराने की कोशिश कर रहा था। इसके साथ ही, वहां पर एक धुंधली परत हर तरफ नजर आने लगी, जिससे लो पायलट को लो विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा था और एटीसी (ATC) से भी पायलट का संपर्क टूट गया। इसके बाद पायलट विमान की आपात लैंडिग (Emergency Landing) कराने की कोशिश करता है, लेकिन विमान लैंड कर पाता, इससे पहले ही वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है और सभी लोगों की जान चली जाती है। अधिकारियों के द्वारा दो सप्ताह के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS