Sydney में PM Modi का बड़ा ऐलान, बोले- ब्रिस्बेन में भारत का काउंसलेट खोला जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं। कल यानी सोमवार को पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) में एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया था। इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने भारतीय समुदायों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि ब्रिस्बेन में भारत का काउंसलेट खोला जाएगा।
An absolute delight connecting with the Indian diaspora at the community programme in Sydney! https://t.co/OC4P3VWRhi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में उज्ज्वल स्थान मिला
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की चटकज चाट और जलेबी बहुत स्वादिष्ट हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे मित्र ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को ले जाएं। उन्होंने कहा कि केवल भारत-ऑस्ट्रेलिया के राजनयिक संबंधों के कारण ही आपसी विश्वास और आपसी सम्मान का विकास नहीं हुआ है। इसका असली कारण ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले आप सभी भारतीय हैं। हमारा रहन-सहन भले ही अलग हो, लेकिन अब योग भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से हम लंबे समय से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं। मास्टरशेफ अब हमें जोड़ रहा है। पीएम ने कहा आज IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान मानता है। विश्व बैंक का मानना है कि अगर कोई वैश्विक विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दे रहा है, तो वह भारत है। कई देशों में बैंकिंग प्रणाली आज संकट में है, लेकिन दूसरी तरफ भारत के बैंकों की ताकत की हर जगह सराहना हो रही है।
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, Prime Minister Narendra Modi says, "A new Indian Consulate will be opened soon in Brisbane," pic.twitter.com/uGejFH5uRp
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम ने बताई भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्ते की वजह
पीएम मोदी ने कहा कि पहले, यह कहा गया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3C- कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी द्वारा परिभाषित किया गया है। फिर यह कहा गया कि हमारे संबंध डेमोक्रेसी, डायस्पोरा द्वारा परिभाषित हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हमारा रिश्ता ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और शिक्षा पर निर्भर करता है, लेकिन मेरा मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता इससे परे है। यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है।
भारत की फिनटेक क्रांति से अच्छी तरह वाकिफ
पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल में एक बार आने वाले संकट के बीच भारत ने पिछले साल रिकॉर्ड निर्यात किया। आज हमारा विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत कैसे वैश्विक भलाई के लिए काम कर रहा है, इसका उदाहरण हमारे डिजिटल हित में है। आप भारत की फिनटेक क्रांति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पीएम ने कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ। यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें।
ये भी पढ़ें...PM Modi को मिला फिजी, पापुआ और पलाऊ देश का सर्वोच्च सम्मान, पढ़िये किस बात पर हुए प्रभावित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS