शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, PM फुमियो किशिदा से करेंगे मुलाकात

शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, PM फुमियो किशिदा से करेंगे मुलाकात
X
आबे के राजकीय अंतिम संस्कार (state funeral ) में शामिल होने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंच गए हैं।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (former Japanese prime minister Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार (state funeral ) में शामिल होने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आबे जापान-भारत संबंधों को एक बड़े स्तर पर ले गए और कई क्षेत्रों में इसका विस्तार भी किया। साथ ही मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो में पीएम मोदी राजकीय अंतिम संस्कार समारोह शामिल होने के साथ ही पहले पीएम फुमियो किशिदा के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद अकासा पैलेस में वेलकम होगा। प्रधानमंत्री अबे की पत्नी अकी आबे से भी मोदी मुलाकात करेंगे।


जानकारी के लिए बता दें कि आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी समेत कई वैश्विक नेता पहुंच रहे हैं। मंगलवार को आबे के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

आबे का अंतिम संस्कार दूसरे विश्व युद्ध के बाद से किसी पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले शिगेरू योशिदा के लिए 1967 राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था। बीती 8 जुलाई को जापान के पश्चिमी शहर नारा में एक प्रचार अभियान के दौरान एक शख्स ने आबे को गोली मार दी थी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।

Tags

Next Story