SCO Summit 2022: PM मोदी समरकंद पहुंचे, चीनी राष्ट्रपति और शाहबाज शरीफ से मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार की रात को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद पहुंचे। शिखर सम्मेलन में कई अन्य मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने पर चर्चा होने की संभावना है। दो साल बाद पहली बार एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में नेताओं की व्यक्तिगत उपस्थिति देखने को मिलेगी।
इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। मोदी के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से इतर द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है, जिसमें वह पुतिन और उज़्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव सहित नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वही PM मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
PM @narendramodi emplanes for Samarkand, Uzbekistan.
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2022
He will participate in the SCO Summit as well as hold meetings with several world leaders. pic.twitter.com/XQ7XfioLk4
हालांकि अभी तक पीएम मोदी की शाहबाज शरीफ और शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जानकारों के अनुसार अगर प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और शाहबाज शरीफ से मिलते हैं तो यह मुलाकात भारतीय विदेश नीति के लिए काफी अहम होगी। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहराने के बाद मोदी-जिनपिंग की यह पहली मुलाकात होगी। वहीं पाकिस्तान में इमरान खान को हटाए जाने के बाद मोदी पहली बार शाहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) रवाना होने से पहले अपने मोदी ने कहा, "एससीओ शिखर सम्मेलन में, मैं सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने, एससीओ (SCO ) का विस्तार करने और संगठन के भीतर बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और गहरा करने के लिए मैं उत्सुक हूँ। मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए भी उत्सुक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS