दुनिया में PM मोदी की लोकप्रियता बरकरार, इन दिग्गज नेताओं को फिर छोड़ा पीछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। केवल भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी पीएम मोदी (pm modi) की छवि लोकप्रिय नेता के रूप में बरकरार है। इस बात की पुष्टि एक ताजा सर्वे के माध्यम से की गई है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट ( The Morning Consult) ने इस सर्वे रिपोर्ट को जारी किया है, जिसमें पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के 22 दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
द मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे
द मॉर्निंग कंसल्ट ( The Morning Consult) ने अपने ताजा अप्रूवल रेटिंग (Approval Rating) पेश की है, जो 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है। इस सर्वे में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में 78 प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर रखा है। वहीं, दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) को 68 प्रतिशत रैंकिग दी गई है। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट को 62 प्रतिशत की रैंकिग दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बेनेस को 58 प्रतिशत रैंकिंग के साथ चौथा पायदान हासिल हुआ है। 5वें स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 50 प्रतिशत रैंकिंग के साथ काबिज हैं। इसी सर्वे में ये भी देखा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) लोकप्रियता के मामले में टॉप पांच की सूची से बाहर हो गए हैं। उनको 40 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। वहीं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 30 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ 10वां स्थान दिया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के समय में मोदी की छवि में गिरावट
द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे ( The Morning Consult) के हिसाब से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई थी। बता दें कि दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी पर कोरोना प्रबंधन को लेकर लापरवाही करने के आरोप लगे थे। हालांकि इसके बाद से भारत ने जिस तरह कोरोना पर विजय पाई, उससे पीएम मोदी की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हो गई। इससे पहले मई 2020 में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा थी। उस समय उन्हें 84 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS