जापान में 27-29 जून तक G -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदीः विदेश मंत्रालय

जापान में 27-29 जून तक G -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदीः विदेश मंत्रालय
X
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6वीं बार 27 से 29 जून तक जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6वीं बार 27 से 29 जून तक जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने घोषणा की कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु बैठक में भारत के शेरपा होंगे। शेरपा एक राज्य या सरकार के प्रमुख का व्यक्तिगत प्रतिनिधि होता है जो एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, विशेष रूप से वार्षिक G-7 और G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी करता है।


अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 के सदस्य हैं।

बता दें कि G-20 देशों की अर्थव्यवस्था दुनिया के 90 प्रतिशत उत्पाद (Products), 80 प्रतिशत विश्व व्यापार (World Trade) और दो-तिहाई जनसंख्या और लगभग दुनिया के लगभग आधे क्षेत्रफल का हिस्सा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story