UNGA: यूएन में आज पीएम मोदी और इमरान खान होंगे आमने सामने, आतंकवाद पर करेंगे कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिनों से अमेरिकी दौरे पर हैं। आज शुक्रवार को वो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। महासभा में पीएम मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) संबोधित करेंगे। शाम साढ़े 7 बजे पीएम मोदी भाषण देंगे। दोनों ही नेता यूएन में कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर दुनिया के नेताओं को बताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भी प्रहार करेंगे।
USA: Prime Minister Narendra Modi and the President of Cyprus Nicos Anastasiades held in-depth talks in New York, yesterday. They shared their views on a wide range of issues, aimed at boosting bilateral cooperation. pic.twitter.com/FxBkRDbCsj
— ANI (@ANI) September 27, 2019
सोलर पार्क का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया था। संयुक्त राष्ट्र ने गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां तक कि जो लोग गांधीजी से कभी नहीं मिले थे, वे उनके जीवन से गहरे प्रभावित थे। चाहे वह मार्टिन लूथर किंग जूनियर हों या नेल्सन मंडेला, उनकी मान्यताओं का आधार गांधीजी थे, उनकी दृष्टि थी। आगे कहा कि गांधीजी ने लोकतंत्र की वास्तविक ताकत पर जोर दिया था। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर होना और सरकारों पर निर्भर ना रहना सिखाया।
जलवायु परिवर्तन संपर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कहा कि वो वैश्विक व्यवहार परिवर्तन दुनिया से आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वीकार करना चाहिए कि अगर हमें इस तरह की गंभीर चुनौती से पार पाना है, तो आज हम जो कर रहे हैं, वह पर्याप्त नहीं है। हमें वैश्विक व्यवहार परिवर्तन की जरूरत है।
हाउडी मोदी कार्यक्रम
बीते रविवार को पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भार लिया। ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में 50,000 लोग शामिल हुए और उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके बगल में बैठे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खान की मौजूदगी में हाउडी मोदी रैली की प्रशंसा की और कहा कि पीएम मोदी ने ह्यूस्टन कार्यक्रम में बहुत आक्रामक बयान दिया। भारतीय-अमेरिकियों की भारी भीड़ ने उन्हें अच्छी तरह से जुटाने में कामयाबी मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS