डेनमार्क में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने किया स्वागत, आवास का भी किया दौरा

डेनमार्क में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने किया स्वागत, आवास का भी किया दौरा
X
डेनमार्क पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन (PM Mette Frederiksen) ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) डेनमार्क (Denmark) पहुंच चुके हैं। उससे पहले वह जर्मनी की यात्रा पर थे। डेनमार्क पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन (PM Mette Frederiksen) ने उनका जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने उनके आवास का दौरा भी किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे। जहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। यहां पीएम मोदी भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। कोपेनहेगन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी और साथ ही अपने समकक्ष मेट फ्रेडरिकसेन के साथ कई मुद्दों पर डील पर साइन भी करेंगे।


माना जा रहा है कि इसके अलावा पीएम डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय से भी मिलेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन साल 2018 में आयोजित किया गया था। इसके बाद दूसरा शिखर सम्मेलन 2021 में होना था, जो टाल दिया गया।


लेकिन पीएम ने पहले ही कहा था कि नॉर्डिक देश स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलीकरण और नवाचार में भारत के भागीदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि डेनमार्क के सामने पीएम भी रूस यूक्रेन मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं। पीएम मोदी की यात्रा यूरोप के साथ भारत के संबंधों के महत्व को दर्शाती है।

Tags

Next Story