PNB Scam: मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने किया बड़ा खुलासा, विपक्ष को भी लिया आड़े हाथ

PNB Scam: मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने किया बड़ा खुलासा,  विपक्ष को भी लिया आड़े हाथ
X
हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के गिरफ्तार होने के बाद अब एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री ने एक बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है।

भारत के पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों का घोटाला कर विदेश भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के गिरफ्तार होने के बाद अब एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री ने एक बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की विपक्षी पार्टी ने चुनावी फंड के लिए मेहुल चोकसी का साथ दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी इलेक्शन में पैसे के लिए वह मेहुल की रखवाली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार पर मेहुल चोकसी को पनाह देने के संगीन आरोप लगाए गए। अब वो अभियान की फंडिंग के लिए उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि हम चोकसी से की नागरिकता को रद्द करते हैं और उसे भारत को सौंपने के लिए तैयार हैं।

विपक्ष ने पीएम पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ की विपक्षी पार्टी ने कहा कि डोमिनिका के पुलिस अधिकारियों ने चौकसी को गिरफ्तार किया। उस पर देश में अवैध रूप से रहने का आरोप है। इसके बाद विपक्षी पार्टी यूपीपी ने दावा करते हुए कहा कि वह गैस्टन ब्राउनी का प्रशासन ही था, जिसने मेहुल चोकसी को नागरिकता दी थी और यह सरकार और उसके अधिकारियों के लिए शर्म की बात हो सकती है कि उन्होंने भारत के भगोड़े को यहां नागरिकता दी है।

चोकसी ने लगाया अपहरण का आरोप

जबकि वहीं दूसरी तरफ मेहुल चोकसी ने कहा कि उसे गायब कर डोमिनिका ले जाया गया और उसे वहां गिरफ्तार किया गया। एंटीगुआ के पुलिस प्रमुख ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अपहरण का दावा केवल मेहुल के वकील कर रहे हैं। जबकि पुलिस के पास कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। जिससे यह साबित हो कि वह गायब हुआ और उसे पुलिस ने गायब किया है।

Tags

Next Story