Corona Vaccine : हेल्थ वर्कर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका, 48 घंटे के भीतर हुई मौत

कोरोना वायरस की वैक्सीन से जुड़ी एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल में सोनिया ऐसवेदो नाम की हेल्थ वर्कर फाइजर की कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगने के 48 घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई। सोनिया ऐसवेदो के पिता ने फाइजर वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है। फिलहाल, सोनिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
41 साल की सोनिया पोर्टो इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में पीडियाट्रिक्स में काम करती थी। उनके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि जब सोनिया को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया था, उसके बाद कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हेल्थ वर्कर सोनिया पिता अबिलियो ऐसवेदो ने पुर्तगाली दैनिक कोरेरियो डा मनहा से कहा है कि सोनिया ठीक थी। उसे किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। उसे कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई थी। उसमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। मुझे नहीं जानता की हुआ क्या है, मुझे केवल जवाब चाहिए।
अबिलियो ऐसवेदो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि मुझे जानना है कि मेरी बेटी सोनिया की मौत का कारण क्या है। मुझे जवाब चाहिए। सोनिया के अस्पताल ने पुष्टि की कि उसे 30 दिसंबर को कोरोनो वैक्सीन लगी थी। सोनिया को डोज दिये जाने घंटों बाद तक निगरानी में रखा गया था। उनमें किसी भी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला था और न ही सोनिया ने किसी भी अवांछनीय प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS