Earthquake: प्रशांत महासागर में शक्तिशाली भूकंप, 7.7 रही तीव्रता

Earthquake: प्रशांत महासागर में शक्तिशाली भूकंप, 7.7 रही तीव्रता
X
प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.7 रही है। इसके साथ ही, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.7 रही है। इतने शक्तिशाली भूंकप के झटकों के कारण आसपास के द्विपीय देशों में सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जार कर दिया गया है। जिन देशों में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें वानुअतु, फिजी, न्यू कैलेडोनिया शामिल हैं। इन देशों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक यह भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमे भारी नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

इससे पहले भी महसूस किए गए इतने शक्तिशाली भूकंप के झटके

इससे पहले बीते 5 मई को जापान के मध्य इशिकावा क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटकों की वजह से धरती कांपी थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी। यूएसजीएस के मुताबिक, जापान (Japan) के मध्य इशिकावा क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, भूकंप के कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी। भूकंप दोपहर 2:42 बजे (0542 GMT) 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था। वाजिमा शहर में 5 से कम और नोटो शहर में 5 की तीव्रता दर्ज की गई थी। इशिकावा प्रान्त, निगाता, टोयामा और फुकुई में 4 की तीव्रता मापी गई थी। भूकंप के मद्देनजर, जापान रेलवे ने नागानो और कानाजावा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया था।

Also Read: Earthquake: अफगानिस्तान में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

भूकंप के झटके क्यों महसूस होते हैं

यूएसजीएस के मुताबिक, पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर टिकी हुई है। जब भी ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो एक ऊर्जा निकलती है, इसी को भूकंप (Earthquake) कहते हैं। वहीं, जिस स्थान पर चट्टाने टूटती या आपस में टकराती हैं, उसे ही भूंकप का केंद्र कहा जाता है।

Tags

Next Story