Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली में सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया (Indonesia) के शहर बाली (Bali) सागर क्षेत्र में आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई है। ईएमएससी ने कहा कि इतने तेज भूकंप के झटकों की वजह से सभी लोग इमारत से बाहर आ गए। हालांकि, सुनामी के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। साथ ही, भूकंप के बाद आने वाले खतरों के प्रति लोगों को अलर्ट किया है।
तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए
ईएमएससी (EMSC) ने कहा कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया (Indonesia) के मातरम से 203 किमी उत्तर में और धरती की सतह से 516 किमी नीचे बहुत गहराई पर था। बाली और लोम्बोक के तटीय इलाकों में सुबह 4 बजे के आसपास भूकंप के झटकों से धरती हिली थी। साथ ही, इसके थोड़ी देर बाद ही 6.1 और 6.5 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए।
A magnitude 7.0 earthquake struck the Bali Sea region of Indonesia today, reports Reuters quoting European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC)
— ANI (@ANI) August 28, 2023
लोगों में दहशत
भूकंप के शक्तिशाली झटकों की सूचना के बाद कई लोग और पर्यटक अपने घरों और होटलों से निकलकर ऊंचे स्थानों की ओर भाग गए, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि सुनामी के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है, तब जाकर स्थिति कुछ सामान्य हो पाई।
इंडोनेशिया में ऐसी प्राकृतिक आपदाएं के कारण
इंडोनेशिया, 270 मिलियन लोगों का एक विशाल द्वीपसमूह, प्रशांत महासागर में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) पर स्थित होने के कारण अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से प्रभावित होता है। पिछले साल पश्चिमी जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 331 लोगों की मौत हो गई और लगभग 600 लोग घायल हो गए। 2018 में सुलावेसी में आए भूकंप और सुनामी (Tsunami) के बाद से यह इंडोनेशिया में सबसे घातक था, जिसमें लगभग 4,340 लोग मारे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS