तीसरी बार नेपाल के पीएम बने 'प्रचंड', चीन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

तीसरी बार नेपाल के पीएम बने प्रचंड, चीन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
X
नेपाल के राजनीति में एक बार फिर उलटफेर हुआ है। पुष्प कमल दहल प्रचंड तीसरी बार नेपाल के पीएम बन गए हैं। पीएम बनने पर भारत और चीन की ओर से उन्हें बधाई दी गई है।

नेपाल की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर हुआ है। पुष्प कमल दहल प्रचंड ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री को तौर पर पद संभालेंगे। पांच दलों के साथ मिलकर देश में गठबंधन की सरकार बनाई है। भारत और चीन ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को सोमवार को बधाई दी। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रचंड को पीएम पद पर नियुक्त किया है। सोमवार को प्रचंड पीएम पद की शपथ ग्रहण कर नेपाल की बागडोर संभालेंगे। प्रचंड को पीएम बनने के बाद नेपाल कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा ने बाधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माओवादी केंद्र के सचिव गणेश शाह ने कहा कि शेर बहादुर देउबा ने सोमवार को नये पीएम प्रचंड को माओवादी कार्यालय की बैठक के दौरान फोन पर बधाई दी। माया रिपब्लिका वेबसाइट के अनुसार, गणेश शाह ने कहा कि प्रचंड को पीएम बनने पर नेपाल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बधाई दी है।

प्रचंड के पीएम बनने की खुशी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर पुष्प कमल दहल प्रचंड को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध लोगों के बीच गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और गर्मजोशी पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि इस दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।"

पीएम द्वारा बधाई देने के बाद प्रचंड को चीन ने भी शुभकामनाएं दीं। चीन के दुतावास के प्रवक्ता ने प्रचंड को नेपाल पीएम के रूप में नियुक्ति के तुरंत बाद ही ट्वीट कर कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए पुष्प कमल दहल प्रचंड को हार्दिक शुभकामनाएं।

Tags

Next Story