फ्रांस में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर, राष्ट्रपति मैक्रों ने किया लॉकडाउन का ऐलान

फ्रांस में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर, राष्ट्रपति मैक्रों ने किया लॉकडाउन का ऐलान
X
लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को अपने साथ दस्तावेज रखने होंगे। ताकि मालूम हो सके वे जरूरी काम से ही निकल रहे हैं।

फ्रांस में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के डर से दोबारा लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

यदि कठोर कदम नहीं उठाये गए तो कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार लाख तक जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में शुक्रवार से दोबारा लॉकडाउन लागू होगा। यह लॉकडाउन एक दिसंबर तक जारी रहेगा। हालांकि, यह लॉकडाउन, पहले लगे लॉकडाउन की तुलना में अधिक लचीला रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल, जनसेवाएं और जरूरी कार्यालय खुले रहेंगे।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को अपने साथ दस्तावेज रखने होंगे। ताकि मालूम हो सके वे जरूरी काम से ही निकल रहे हैं। पुलिस इस काम को अंजाम देगी। इस दौरान बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। फ्रांस में कोरोना वायरस फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है।

बता दें कि फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33,417 मामले दर्ज किया गए हैं और एक दिन में 523 लोगों की मौत हुई है। सोमवार से मंगलवार के बीच फ्रांस में 1194 मामले बढ़ गए हैं। इससे पहले मैक्रों कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा परिषद की दो आपात बैठक भी ले चुके हैं।

Tags

Next Story