राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मांग- सभी वैश्विक हवाई अड्डों, बंदरगाहों और रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएं

राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मांग- सभी वैश्विक हवाई अड्डों, बंदरगाहों और रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएं
X
राष्ट्रपति (President) का कहना है कि रूस की ओर से 56 रॉकेट दागे गाए हैं और 5 दिनों में 113 क्रूज मिसाइलों (113 cruise missiles) से हमला किया गया है।

यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia) के बीच जंग प्रतिदिन तेज होती जा रही है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने सभी वैश्विक एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) का कहना है कि खार्किव (Kharkiv) में बमबारी के बाद रूसी मिसाइलों (Russian missiles), विमानों और हेलीकॉप्टरों (aircraft and helicopters) के लिए नो-फ्लाई जोन पर विचार करने का अब वक्त (Time) आ गया है। राष्ट्रपति (President) का कहना है कि रूस की ओर से 56 रॉकेट दागे गाए हैं और 5 दिनों में 113 क्रूज मिसाइलों (113 cruise missiles) से हमला किया गया है।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे भयानक और बड़े पैमाने पर आक्रमण

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने यूएनएससी (UNSC) में कहा है कि यह द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद से बड़े पैमाने पर आक्रमण है। रूस किंडरगार्टन (kindergartens), अनाथालयों (Orphanages), हॉस्पिटलों (Hospitals), मोबाइल चिकित्सा सहायता ब्रिगेड और एम्बुलेंस पर गोलाबारी (Firing) के साथ हमला करता रहता है। यह नागरिकों को मारने (kill civilians) के लिए उसकी दृढ़ संकल्पित कार्रवाई है।

रूस से IIHF विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की मेजबानी छीनी

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईएचएफ परिषद ने रूस से 2023 IIHF विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की मेजबानी का अधिकार छिन लिया है। इस आयोजन के लिए एक नया मेजबान सर्च करने पर आने वाले दिनों में बातचीत होगी।

Tags

Next Story