G20 Summit 2022: जी-20 समिट में शिरकत करने बाली पहुंचे पीएम मोदी, गर्मजोशी से किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया की राजधानी बाली पहुंचे। यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। साथ ही सम्मेलन में 10 वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। जी 20 में वैश्विक आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर ज्यादा जोर रहेगा। जी 20 समूह के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा होगी।
पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बाली में पारंपरिक तरीके से पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी मौजूद रहे। बाली के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह वैश्विक चुनौतियों को सामूहिक रूप से हल करने में भारत की उपलब्धियों और दुनिया के प्रति उसकी मजबूत प्रतिबद्धता को भी पेश करेंगे।
पीएम मोदी 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया की राजधानी बाली में हैं। अपने बाली दौरे के दौरान पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे। जी20 शिखर सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेता शामिल हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS