SriLanka Crisis: राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों की धमा-चौकड़ी जारी, मिला करोड़ों का खजाना

SriLanka Crisis: राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों की धमा-चौकड़ी जारी, मिला करोड़ों का खजाना
X
गंभीर आर्थिक संकट (Economic Crisis) की मार झेल रहे श्रीलंका के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के आधिकारिक आवास पर कब्जा करने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का मौज जारी है। राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी जमकर मस्ती कर रहे हैं।

गंभीर आर्थिक संकट (Economic Crisis) की मार झेल रहे श्रीलंका के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के आधिकारिक आवास पर कब्जा करने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का मौज जारी है। राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी जमकर मस्ती कर रहे हैं। जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक हर चीज का लुत्फ उठा रहे है। इस बीच प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन का करोड़ों का खजाना भी मिला है, जिसे उन्होंने पुलिस को लौटा दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक राजपक्षे इस्तीफा नहीं देंगे, वे नहीं जाएंगे। हालांकि गोटबाया राजपक्षे की ओर से संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा है कि 13 जुलाई को राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे। वही प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनके निजी आवास को आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान रविवार को प्रदर्शनकारियों ने एक नकली कैबिनेट बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से देश के आर्थिक संकट (Economic Crisis) पर भी चर्चा की। इसके अलावा मॉक कैबिनेट बैठक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के घर आगजनी को लेकर भी चर्चा की।

वही दूसरी ओर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने और मदद की पेशकश की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने रविवार को श्रीलंका को 3.8 अरब डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार (India Government) हमेशा श्रीलंका (Sri Lanka) का समर्थन करती रही है और वह अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

Tags

Next Story